Get Started

आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 11

4 years ago 3.0K द्रश्य
Q :  

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर नुवान जोयसा पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए कितने साल का बैन लगा दिया गया है?

(A) पांच साल

(B) तीन साल

(C) चार साल

(D) छह साल

Correct Answer : D

Q :  

केरल ने किस वर्ष तक हर घर जल राज्य बनने का लक्ष्य रखा है?

(A) 2022

(B) 2024

(C) 2025

(D) 2030

Correct Answer : B

Q :  

किस देश ने भारतीय सहायता से जुमला जिले के चंदनाथ नगर पालिका में एक छोटे जलविद्युत संयंत्र का उद्घाटन किया?

(A) नेपाल

(B) इंडोनेशिया

(C) भूटान

(D) श्री लंका

Correct Answer : A

Q :  

सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए निम्न में से किस आरक्षण को ख़ारिज कर दिया है?

(A) नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत से ज्यादा मराठा आरक्षण

(B) नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मराठा आरक्षण

(C) नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में 20 प्रतिशत से ज्यादा मराठा आरक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य सरकार ने हाल ही में गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना लांच की?

(A) ओडिशा

(B) पंजाब

(C) दिल्ली

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से किस देश ने हाल ही में इबोला के 12वें प्रकोप के अंत की घोषणा की?

(A) रवांडा

(B) केन्या

(C) घाना

(D) कांगो

Correct Answer : D

Q :  

विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) हर साल मई के पहले सोमवार

(B) हर साल मई के पहले मंगलवार

(C) हर साल मई के पहले शुक्रवार

(D) हर साल मई के पहले शनिवार

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें