Get Started

आसान एवं महत्तव्पूर्ण करंट अफेयर प्रशन मार्च 27

6 years ago 3.9K द्रश्य
Q :  

डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती किस तिथि को मनाई गई?

(A) मार्च 23

(B) मार्च 20

(C) मार्च 22

(D) मार्च 21

Correct Answer : A

Q :  

राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटर मिशन किस वर्ष में शुरू किया गया था?

(A) 2013

(B) 2014

(C) 2015

(D) 2016

Correct Answer : C

Q :  

भारत सरकार ने 200 मिलीलीटर प्रति बोतल की राशि पर हैंड सैनिटाइज़र की खुदरा कीमतों को कैप करने के आदेश जारी किए हैं?

(A) Rs 50

(B) Rs 100

(C) Rs 500

(D) Rs 300

Correct Answer : B

Q :  

विशेष आर्थिक क्षेत्रों पर अनुमोदन के बोर्ड ने 1 अप्रैल, 2008 और 29 फरवरी, 2020 के बीच डी-नोटिफिकेशन के कितने मामलों को मंजूरी दी है?

(A) 99

(B) 101

(C) 100

(D) 200

Correct Answer : B

Q :  

रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्पादन बढ़ाने के लिए रक्षा गलियारों के लिए किन दो राज्यों से भूमि का अधिग्रहण किया है?

(A) केरल और तमिलनाडु

(B) उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु

(C) उत्तराखंड और तमिलनाडु

(D) बिहार और ओडिशा

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य की पुलिस टसर गन से लैस होने वाली पहली बन गई है?

(A) हरियाणा

(B) बिहार

(C) गुजरात

(D) तेलंगाना

Correct Answer : C

Q :  

विश्व मौसम विज्ञान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) मार्च 21

(B) मार्च 22

(C) मार्च 23

(D) मार्च 20

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें