Get Started

आसान सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

3 years ago 3.8K द्रश्य
Q :  

निम्नलिखित में पुष्पहीन पौधों में से कौन-सा पौधा शंकुफल और बीज का उत्पादन करता है जिसमें अंडाशय के भीतर बीज नहीं होते हैं?

(A) जिम्नोस्पम्र्स

(B) एंजियोस्पम्र्स

(C) ब्रायोफाइट्‌स

(D) हाइड्रोफाइट्‌स

Correct Answer : A

Q :  

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध सूफी संत इब्राहिम सुतार का संबंध किस राज्य से है?

(A) कर्नाटक

(B) तेलंगाना

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

भारत में चट्‌टानों को काटकर बनाई गई सबसे पुराने बची हुई ‘बाराबर गुफाएँ’ निम्नलिखित में से किस काल की है?

(A) चोल वंश

(B) गुप्त साम्राज्य

(C) मौर्य साम्राज्य

(D) चेरा वंश

Correct Answer : C

Q :  

दुनिया के शीर्ष पुरूष टेनिस खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी, राफेल नडाल किस यूरोपीय देश से है?

(A) स्पेन

(B) स्विट्‌जरलैंड

(C) सर्बिया

(D) ऑस्ट्रिया

Correct Answer : A

Q :  

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट भारत के किस शहर में स्थित है?

(A) कन्याकुमारी

(B) रायपुर

(C) राची

(D) दुर्गापुर

Correct Answer : B

Q :  

प्लेइंग इट माई वे’ आत्मकथा के लेखक कौन हैं?

(A) सचिन तेंदुलकर

(B) महेश भूपति

(C) कपिल देव

(D) लिएंडर पेस

Correct Answer : A

Q :  

कौन-सा पर्वत भारत के पूर्वी सीमा पर म्यांमार के साथ स्थित है?

(A) सतपुड़ा

(B) विन्ध्य

(C) कराकोरम

(D) पूर्वांचल

Correct Answer : D

Q :  

चेरियल स्क्रॉल्स, भारत की लुप्तप्राय कला का वह रूप है जिसे नकाशी परिवार कई पीढ़ियों से चला जा रहा है। इस कला का संबंध आधुनिक समय के किस भारतीय राज्य से है?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) पश्चिम बंगाल

(D) तेलंगाना

Correct Answer : D

Q :  

विश्व आर्थिक मंच सहित येल और कालें बिया विश्वविद्यालयों की द्विवार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2018’ में 180 देशों में से भारत की रैंक क्या है?

(A) 157

(B) 177

(C) 147

(D) 167

Correct Answer : B

Q :  

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के किस पूर्व न्यायाधीश को मई 2019 में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था?

(A) आर. वी. रवीन्द्रन

(B) रंजन गोगोई

(C) ए. के. सीकरी

(D) अरुण मिश्रा

Correct Answer : C

 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें