Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न

Last year 2.5K द्रश्य
Q :  

ईईएसएल ने टाटा मोटर्स एवं ह्यूंडई से कितनी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की घोषणा की है?

(A) 200

(B) 300

(C) 250

(D) 400

Correct Answer : C

Q :  

पंडित झावरमल शर्मा पुरस्कार का सम्बन्ध किससे है ?

(A) साहित्य व संस्कृति

(B) ललित कला

(C) पत्रकारिता

(D) आदिवासी कल्याण

Correct Answer : C
Explanation :
जयपुर के झाबरमल शर्मा संग्रहालय एवं पत्रकारिता अनुसंधान केंद्र द्वारा "पंडित झाबरमल शर्मा पत्रकारिता पुरस्कार" दिया जाता है। हिंदी साहित्य में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए एक सम्मान पुस्तक "पं. झाबर मल शर्मा अभिनंदन ग्रंथ'' उनके सम्मान में 1977 में राजस्थान मंच द्वारा प्रकाशित किया गया था।



Q :  

सितार का जनक निम्नलिखित में से किसको माना जाता है ?

(A) अमीर खुसरो

(B) तानसेन

(C) बैजू बाबड़ा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

'बाल दिवस' किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू

Correct Answer : D

Q :  

अल्बर्ट आइन्स्टीन कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाने में निपुण थे ?

(A) सितार

(B) गिटार

(C) वाँसुरी

(D) वायलिन

Correct Answer : D

Q :  

मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना के बारे में सत्य है?

(A) इसकी शुरुवात 7 अप्रैल 2013 से हुई।

(B) 133 जाँच निःशुल्क हैं।

(C) विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है।

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

अटल - भू-जल योजना के बारे में असत्य है -

(A) इस योजना की कुल राशि 6000 करोड़ रुपये है।

(B) यह योजना राजस्थान के 17 जिलो शामिल हैं।

(C) यह योजना भारत के 7 राज्यों की परियोजना लागु है।

(D) केन्द्र सरकार और वर्ल्ड बैंक का अनुपात 75 :25 का हिस्सा है।

Correct Answer : D

Q :  

भारत में "राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम" का शुभारंभ किया गया।

(A) 2002

(B) 2019

(C) 2017

(D) 2016

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है? 

(A) 21 मार्च

(B) 22 मार्च

(C) 21 अप्रेल

(D) 22 अप्रेल

Correct Answer : A

Q :  

जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग का नारा क्या है-

(A) हमारी फसल हमारा अधिकार

(B) जैविक खेती सशक्त किसान

(C) हर खेत तक पानी पहुंचना

(D) खेती में जान तो सशक्त किसान

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें