Get Started

आसान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न

Last year 2.3K Views
Q :  

लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?

(A) 1948 औद्योगिक नीति में

(B) 1956 औद्योगिक नीति में

(C) 1977 औद्योगिक नीति में

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

हरित क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है ?

(A) चावल

(B) गन्ना

(C) दालें

(D) गेहूँ

Correct Answer : D

Q :  

संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है ?

(A) आय कर

(B) कॉर्पोरेट कर

(C) एक्साइज ड्यूटी

(D) कस्टम ड्यूटी

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?

(A) 4th

(B) 5th

(C) 7th

(D) 8th

Correct Answer : D

Q :  

भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक श्रम शक्ति कार्यरत है?

(A) सीमेण्ट उद्योग

(B) कपड़ा उद्योग

(C) जूट उद्योग

(D) लौह-इस्पात उद्योग

Correct Answer : B

Q :  

आपात काल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है ?

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 368

(D) अनुच्छेद 370

Correct Answer : A
Explanation :
अनुच्छेद 352 के तहत, राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा तब कर सकते हैं जब भारत या इसके किसी हिस्से की सुरक्षा को युद्ध या बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह से खतरा हो।



Q :  

भारतीय सिविल सेवा में चुने गये पहले भारतीय का नाम था ?

(A) सत्येन्द्रनाथ टैगोर

(B) सरोजिनी नायडू

(C) लाला लाजपत राय

(D) सी. आर. दास

Correct Answer : A

Q :  

पंजाब में अहमदिया आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया ?

(A) सर सैयद अहमद

(B) एस. खुदाबख्श

(C) बदरुद्दीन तैयबजी

(D) मिर्जा गुलाम अहमद

Correct Answer : D

Q :  

नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया के नाम से किसे पुकारा जाता था ?

(A) विजय लक्ष्मी पंडित

(B) मदर टेरेसा

(C) सरोजिनी नायडू

(D) इन्दिरा गांधी

Correct Answer : C

Q :  

भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है ?

(A) नहरें

(B) तालाब

(C) कुँए

(D) नलकूप और कुँए

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today