Get Started

एसएससी परीक्षाओं के लिए आसान जीके प्रश्न

Last year 2.8K Views

बेसिक जीके, सामान्य जीके, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय राजनीति आदि से संबंधित आसान जीके प्रश्न और उत्तर अक्सर एसएससी, आरपीएससी, यूपीएससी, रेलवे और हमारे देश और राज्यों की अन्य सरकारी परीक्षाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में होते हैं। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए जीके प्रश्न और सामान्य ज्ञान के साथ-साथ करंट अफेयर्स को कवर करना अनिवार्य है क्योंकि जीके प्रश्न और सामान्य ज्ञान की तैयारी के बिना आप किसी भी सरकारी परीक्षा को क्रैक करने की कल्पना नहीं कर सकते।

जीके प्रश्न और उत्तर

यहां मैं उन छात्रों के लिए एसएससी परीक्षाओं के लिए आसान जीके प्रश्न साझा कर रहा हूं जो आगामी एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आप इस लेख "आसान जीके प्रश्न और उत्तर" को पढ़ने के लिए जीके और सामान्य ज्ञान के सभी विषयों को कवर कर सकते हैं। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अपनी क्षमता दिखाने के लिए GK और सामान्य ज्ञान का संपूर्ण अध्ययन आवश्यक है।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

एसएससी परीक्षाओं के लिए आसान जीके प्रश्न

  Q :  

पंजाब में बड़ी संख्या में आप्लावन नहर हैं, इनमें जल कहाँ से आता है?

(A) झेलम नदी

(B) चेनाब नदी

(C) ब्यास नदी

(D) सतलज नदी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से भारतीय संविधान किसकी गारंटी नहीं देता?

(A) समता का हक

(B) धार्मिक आज़ादी

(C) संवैधानिक उपचारों का हक

(D) सभी को शिक्षा का हक

Correct Answer : D

Q :  

भारत में छुपी बेरोजगार मुख्य रूप से किस क्षेत्र में है?

(A) कृषि क्षेत्र

(B) ग्रामीण क्षेत्र

(C) फैक्टरी क्षेत्र

(D) शहरी क्षेत्र

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस भारतीय को विशेष ऑस्कर पुरस्कार दिया गया?

(A) महेश भट्‌ट

(B) सत्यजीत रे

(C) मीरा नायर

(D) जी पी सिप्पी

Correct Answer : B

Q :  

देश में हाल ही में राजग (एनडीए) सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रोग्राम ‘‘इन्द्रधनुष मिशन’’ किससे संबन्धित है?

(A) कुछ रोगों के प्रति बच्चों को प्रणालीबद्ध प्रतिरक्षण

(B) फसल बर्बाद हो जाने की स्थिति में किसानों को बीमा सुरक्षा प्रदान करना

(C) ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य -पालन विकसित करना

(D) पर्वतीय क्षेत्रों में फसल विकसित करना

Correct Answer : A

Q :  

जब सोडियम बोइकार्बोनेट को अत्यधिक गर्म किया जाता है तो क्या उत्पाद बनता है?

(A) सोडियम कार्बोनेट

(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

(C) सोडियम पेरोक्साइड

(D) सोडियम मोनोक्साइड

Correct Answer : A

Q :  

ससंदीय स्वरूप की सरकार में–

(A) विधानमंडल न्यायपालिका के प्रति उत्तरदायी होता है।

(B) कार्यपालिका विधानमंडल के प्रति उत्तरदायी होती है।

(C) विधानमंडल कार्यपालिका के प्रति उत्तरदायी होता है।

(D) न्यायपालिका विधानमंडल के प्रति उत्तरदायी होती है।

Correct Answer : B

Q :  

भारत के राष्ट्रपति के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) प्रत्येक आम चुनावों के पश्चात्‌ वह संसद के प्रथम सत्र को संबोधित करते हैं।

(B) प्रत्येक वर्ष के आरम्भ में संसद के प्रथम सत्र को संबोधित करते हैं।

(C) संसद के प्रत्येक सत्र को संबोधित करते हैं।

(D) संसद को कभी संबोधित नहीं करते हैं।

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी पत्रिका का उसके संपादक के साथ सही मिलान नहीं हुआ है?

(A) वंदे मातरम्‌ : अरबिन्दो घोष

(B) न्यू इंडिया : विपिन चन्द्र पाल

(C) युगांतर : भुपेन्द्रनाथ दत्ता

(D) संध्या : बरिन्द्र घोष

Correct Answer : D

Q :  

रेशम के कीड़े किन पर पलते हैं?

(A) तुलसी के पत्ते

(B) करी के पत्ते

(C) गुलाब के पत्ते

(D) मलबरी (शहतूत) के पत्ते

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today