निम्नलिखित में से किसने पूरे श्रीलंका कब्जा लिया और इसे चोल साम्राज्य का एक हिस्सा बनाया ।
(A) राजेन्द्र प्रथम
(B) राजाराज चोल प्रथम
(C) परान्तक चोल प्रथम
(D) इनमें से कोई भी न
निम्रलिखित में से किसने तंजावुर में बृहदेशेश्वर मंदिर का निर्माण किया।
(A) राजेन्द्र प्रथम
(B) राजाराज चोल प्रथम
(C) परान्तक चोल प्रथम
(D) इनमें से कोई भी नहीं
निम्नलिखित कालों में किस में चकमक उपकरण का उपयोग होता था ?
(A) प्रारंभिक पुरा पाषाण युग
(B) मध्य पुरा पाषाण युग
(C) उत्तर पुरा पाषाण युग
(D) मध्य पाषाण युग
ब्रिटेन द्वारा अपने उपनिवेशों में वर्ष 1932 में अपनाई गई सम्राजयक अधिमान्यताओ ' की नीति को यह भी कहा जाता है
(A) हांगकांग समझोता
(B) लन्दन समझोता
(C) ओटावा समझोता
(D) पेरिस समझोता
मनुष्यों के अधिकार का घोषणा पत्र किससे संबंधित है ?
(A) रुसी क्रांति
(B) फ्रांसिसी क्रांति
(C) अमरीका का स्वाधीनता संग्राम
(D) इंग्लैंड की यशस्वी क्रांति
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें