सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है ?
(A) सोधानी समिति
(B) मालेगाम समिति
(C) वेणुगोपाल समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
एकल नागरिकता की यह अवधारणा ब्रिटिश संविधान से ली गई है।
प्रथम ‘योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) गुलजारी लाल नंदा
(C) आर. के. षणमुखम शेट्टी
(D) जगजीवन राम
किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2002
(D) 2003
भारत प्रमुख आयातक है ?
(A) दलहनों
(B) तिलहनों
(C) इनमें से दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
मोटे अनाजों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) रूस
(D) चीन
कृषि लागत एवं आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1966
(D) 1969
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें