Get Started

सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी राजस्थान एस.आई परीक्षा

4 years ago 5.5K द्रश्य
Q :  

राजस्थान में कहा पर "शरद महोत्सव" मनाया जाता हैं ?

(A) उदयपुर

(B) डूंगरपुर

(C) झालावाड़

(D) माउण्ट आबू

Correct Answer : D

Q :  

पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ?

(A) मेवात

(B) मेवाड़

(C) बागड़

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : C

Q :  

30 मार्च , 1949 का राजस्थान के इतिहास में क्या महत्त्व है 

(A) जनता का प्रतिनिधि राज्य का मुख्यिा बना

(B) निरंकुश राजतंत्र की समाप्ति ।

(C) देश के एकीकरण में सरदार पटेल को अहम् सफलता मिली

(D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

राज्य के कितने जिलों की अन्तर्राज्यीय सीमा दो - दो सीमावर्ती राज्यों से लगती है ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान के किस क्षेत्र में दैनिक तापान्तर अधिक रहता है 

(A) पश्चिमी क्षेत्र

(B) पूर्वी क्षेत्र

(C) दक्षिणी क्षेत्र

(D) दक्षिणी - पूर्वी क्षेत्र

Correct Answer : A

Q :  

अरावली विकास योजना का मुख्य उद्देश्य है 

(A) पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखना

(B) वनों को नष्ट होने से बचाना

(C) थार मरूस्थल के प्रसार को रोकना

(D) मिट्टी अवक्रमण को नियंत्रिती करना

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें