Get Started

सामान्य हिंदी प्रश्न CTET परीक्षा हेतू

2 years ago 1.6K द्रश्य
Q :  
भाषा प्रयोग के संदर्भ में लोगों के एक समूह द्वारा साझा किए जा रहे एक समान मानकों को किस रूप में लिया जाना चाहिए?


(A) भाषा रजिस्टर (भाषा प्रयुक्ति)

(B) वाक् समुदाय

(C) वाक् प्रयुक्ति

(D) भाषा समुदाय

Correct Answer : D

Q :  

एक बालिका पढ़ना सीखने के लिए प्रयासरत है। उसकी अध्यापिका ' शब्द पहचान' जैसी बहुत सी युक्तियों का प्रयोग करके उसकी मदद करती है और कुछ सप्ताह बाद वह पढ़ने लग गई है। 'बिना सहायता के कर पाना' और 'सहायता मिलने पर कर पाना क्या कहलाता है ?

(A) निपुणता अधिगम का क्षेत्र

(B) सहायता करना

(C) निकटस्थ विकास का क्षेत्र

(D) भाषा अर्जन उपकरण

Correct Answer : B

Q :  
चॉमस्को के अनुसार मानव के मस्तिष्क में मानसिक व्याकरण है जो मानव को भाषा अर्जित करने में सहायता करती हैं इसे क्या कहा जाएगा ?


(A) व्यावहारिक व्याकरण

(B) सार्वभौमिक व्याकरण

(C) मानसिक व्याकरण

(D) छिपी हुई व्याकरण

Correct Answer : B

Q :  
राघवी ने जयपुर जाने के लिए अपना आरक्षण करवाना है। इसके लिए वह ट्रेन की समय सारणी पढ़ रही | इस प्रकार के पठन को क्या कहा जाएगा? है। 


(A) सरसरी तौर पर पठन

(B) बारीकी से पठन

(C) गहन विस्तृत पठन

(D) अंशों में पठन

Correct Answer : B

Q :  
कक्षा सात की एक अध्यापिका अपने विद्यार्थियों को एक अनुच्छेद लिखने के लिए कहती है। लेखन का पहला चरण कौन-सा होना चाहिए?


(A) प्रारूपण

(B) मानस चित्रण

(C) समीक्षा करना

(D) संपादन

Correct Answer : B

Q :  
भाषा अधिगम का रचनावादी उपागम किसे समुन्नत करता है?


(A) अध्यापक केन्द्रित उपागम

(B) शिक्षार्थी केन्द्रित उपागम

(C) चुप्पी की संस्कृति

(D) कक्षा में शोर

Correct Answer : B

Q :  

किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं- 

(A) मध्येनजर, चारागाह, तंदुरस्त

(B) तंदुरुस्त, मद्देनजर, चरागाह

(C) चरागाह, तंदुरस्त, मध्येनजर

(D) मद्देनजर, चारागाह, तंदुरस्त

Correct Answer : B

Q :  

कौनसा शब्द शुद्ध नहीं है- 

(A) पुरस्कार

(B) पुरुष्कार

(C) स्थायी

(D) अभिषेक

Correct Answer : B

Q :  

कौनसा शब्द शुद्ध नहीं है- 

(A) विस्थापन

(B) व्यापक

(C) व्यवस्थीत

(D) व्यग्रता

Correct Answer : C

Q :  

कौनसे शब्द शुद्ध है-
1. अभ्यारण्य
2. आर्द्रता
3. सौहार्द
4. उच्छृंखल
5. सिरमौर


(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 3 और 4

(D) 4 और 5

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें