बंगाल का स्थायी राजस्व समझौता किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
(A) वेलेस्ली
(B) कॉर्नवॉलिस
(C) क्लाइव
(D) हेस्टिंग्स
ब्रिटिश इंडिया के प्रथम वायसराय और गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड डलहोजी
(D) सर जॉन लॉरेंस
लॉर्ड कैनिंग (1856-1862) भारत के पहले वायसराय थे। वायसराय भारत की रियासतों का ब्रिटिश ताज प्रतिनिधि है। लॉर्ड कैनिंग भारत सरकार अधिनियम 1858 के माध्यम से भारत के पहले वायसराय और गवर्नर-जनरल बने। वह 1857 में भारतीय सिपाही विद्रोह के दौरान भारत के गवर्नर-जनरल थे।
किसने हर आँख से हर आंसू पोछने को अपना अंतिम लक्ष्य घोषित कर दिया था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) गांधीजी
संपूर्ण क्रांति की अवधारणा किसने दी ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) महात्मा गांधी
महमूद गजनी किस वंश का था ?
(A) यामिनी
(B) तुगलक
(C) गुलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?
(A) कोशाम्बी
(B) तक्षशिला
(C) विक्रमशिला
(D) ये सभी
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें