विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत का आविष्कार किसने किया?
(A) थोमस अल्वा जोड़
(B) जे जे थॉमसन
(C) माइकल फैराडे
(D) इनमे से कोई नहीं
फ्यूज का सिद्धांत है-
(A) विधुत का उष्मीय प्रभाव
(B) विधुत का चुम्बकीय प्रभाव
(C) विधुत का रासायनिक प्रभाव
(D) विधुत का यांत्रिक प्रभाव
निम्नलिखित एस. आई. यूनिटों में कौन सी सही सुमेलित नहीं है ?
(A) Mass-Kg
(B) Pressure–Dyne
(C) Work-Joule
(D) Force-Newton
ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं?
(A) DC वोल्टेज का उपचयन करने के लिए
(B) AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
(C) AC को DC में बदलने के लिए
(D) DC को AC में बदलने के लिए
गामा किरणें किसकी वजह बन सकती हैं ?
(A) जलन
(B) बुखार
(C) जीन उत्परिवर्तन
(D) छींक
आवेशित वस्तु से पृथ्वी पर आवेश के स्थानांतरण की प्रक्रिया को ______________ कहा जाता है।
(A) न्यूट्रलाईजेशन
(B) निगेशॅन
(C) ग्राउंडिंग
(D) टेराफोर्मिंग
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें