हाइड्रोलिक प्रेस में किसका उपयोग होता है।
(A) पास्कल का नियम
(B) बर्नोली का नियम
(C) आर्किमिडिज का सिद्धांत
(D) बॉयल का नियम
द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है-
(A) पपीता
(B) मक्का
(C) ककड़ी
(D) सरसों
एकलिंगी पुष्प है-
(A) मक्का
(B) सरसों
(C) गुलाब
(D) पिटूनिया
नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं-
(A) परागण कण
(B) निषेचन
(C) मुकुलन
(D) बीजाणु
कायिक जनन पाया जाता है-
(A) आलू में
(B) गेहूं में
(C) नीम में
(D) मटर में
निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है-
(A) डोडो पक्षी
(B) कौआ
(C) हाथी
(D) टाइगर
यदि किसी पिंड का द्रव्यमान पृथ्वी की सतह पर 'm' है, तो चंद्रमा की सतह पर उसका द्रव्यमान होगा
(A) m/6
(B) m+ 6
(C) m
(D) 6m
निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है?
I. बर्हिमंडल, वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है।
II. बाह्या वायुमंडल 80—400 कि.मी. तक फैला है।
(A) I तथा II दोनों
(B) केवल I
(C) ना ही I ना ही II
(D) केवल II
निम्नलिखित में से किसी वस्तु के नमूने को हवा में खुला रखने पर कुछ समय पश्चात् गायब हो जाता है जैसे कपूर , नैफ्थलीन अथवा शुष्क बर्फ । इस परिघटना को कहते हैं ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) वाष्पीकरण
(C) विसरण
(D) विकिरण
माइका ( Mica ) हैं ।
(A) ऊष्मा और विद्युत दोनों का कुचालक
(B) ऊष्मा और विद्युत दोनों का सुचालक
(C) ऊष्मा का कुचालक और विद्युत का चालक
(D) ऊष्मा का चालक और विद्युत का कुचालक
Get the Examsbook Prep App Today