Get Started

सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर

Last year 3.2K द्रश्य
Q :  

निम्नलिखित में से किसको सार्वत्रिक विलायक कहते हैं ?

(A) पानी

(B) बेन्जीन

(C) ऐल्कोहॉल

(D) अम्ल

Correct Answer : A

Q :  

वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) हीलियम

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव है ?

(A) लकड़ी

(B) काँच

(C) आइसक्रीम

(D) अमोनिया

Correct Answer : B

Q :  

फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?

(A) विटामिन

(B) प्रोटीन

(C) वसा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

अधातु के ऑक्साइड प्रायः कैसे होते हैं ?

(A) अम्लीय

(B) उदासीन

(C) क्षारीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा एक-कोशिकीय जीव का उदारहण है?

यूग्लिना (ii) अमीबा (iii)पैरामिशियम

(A) केवल (i) तथा (ii)

(B) केवल (i) तथा (iii)

(C) केवल (ii) तथा (iii)

(D) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer : D

Q :  

एंग्लो-नूबियन किसकी नस्ल है?

(A) भेड़

(B) बकरी

(C) कुक्कुट

(D) पशु

Correct Answer : B

Q :  

केकड़े (Crab) के कितने पैर होते हैं ?

(A) 12

(B) 10

(C) 8

(D) 6

Correct Answer : C

Q :  

‘डार्विन फिंचिज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है ?

(A) मछलियों

(B) छिपकलियों

(C) पक्षियों

(D) उभयचरों

Correct Answer : C

Q :  

ध्वनि को आँखों के रूप में प्रयोग करने वाला प्राणी है

(A) कुत्ता

(B) बिल्ली

(C) साँप

(D) चमगादड़

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें