Get Started

जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - नवंबर 29

3 years ago 2.8K द्रश्य
Q :  

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस भारत में वार्षिक आधार पर किस दिन मनाया जाता है?

(A) 26 नवंबर

(B) 24 नवंबर

(C) 25 नवंबर

(D) 23 नवंबर

Correct Answer : A

Q :  

द नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल 2020 वार्षिक कार्यक्रम का कौन सा संस्करण है?

(A) 10th

(B) 12th

(C) 7th

(D) 15th

Correct Answer : A

Q :  

भारत की श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन प्रसिद्ध है?

(A) त्रिभुवनदास किशीभाई पटेल

(B) सैम पित्रोदा

(C) एम. एस. स्वामीनाथन

(D) वर्गीज कुरियन

Correct Answer : D

Q :  

किस देश ने चंद्रमा से नमूने एकत्र करने के लिए अपना पहला अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लॉन्च किया?

(A) जापान

(B) भारत

(C) रूस

(D) चीन

Correct Answer : D

Q :  

भारत सरकार ने 24 नवंबर, 2020 को कितने मोबाइल एप ब्लॉक कर दिए हैं ?

(A) 73

(B) 61

(C) 43

(D) 24

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को ICC प्लेयर ऑफ़ द डिकेड अवार्ड के लिए नामित किया गया है?

(A) विराट कोहली

(B) रोहित शर्मा

(C) एमएस धोनी

(D) युवराज सिंह

Correct Answer : A

Q :  

एक गंभीर चक्रवाती तूफान - निवार 25 नवंबर को किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के तटों पर अपना कहर बरपा सकता है?

(A) केरल, लक्षद्वीप

(B) पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

(C) तमिलनाडु, पुडुचेरी

(D) पुडुचेरी, ओडिशा

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें