Get Started

GK Current Affairs Questions 2020 - October 06

5 years ago 3.5K द्रश्य
Q :  

किस भारतीय अभिनेता को यूएनडीपी के एसडीजी विशेष मानवीय कार्रवाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) अमिताभ बच्चन

(B) शाहरुख खान

(C) सोनू सूद

(D) दीपिका पादुकोण

Correct Answer : A

Q :  

30 सितंबर 2020 को डीआरडीओ द्वारा भारत की किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?

(A) पृथ्वी-2

(B) ब्रम्होस

(C) शौर्य

(D) पराक्रम

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य की सरकार द्वारा ‘जल कल योजना’ का शुभारंभ किया गया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) आंध्र प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तराखंड

Correct Answer : B

Q :  

30 सितंबर 2020 को सीबीआई की स्पेशल अदालत द्वारा वर्ष 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कितने अभियुक्तों को बरी किया गया?

(A) 10

(B) 25

(C) 15

(D) 32

Correct Answer : D

Q :  

फ्लिपकार्ट ने किस कंपनी के साथ मिलकर साझा रूप से ‘साइबर सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस’ लॉन्च किया है?

(A) रिलायंस

(B) टीसीएस

(C) अमेज़न

(D) बजाज आलियांज

Correct Answer : D

Q :  

डिफेंस स्टार्टअप चैलेंज-4 किनके द्वारा लॉन्च किया गया?

(A) अमित शाह

(B) नरेंद्र मोदी

(C) राजनाथ सिंह

(D) वेंकैया नायडू

Correct Answer : C

Q :  

विश्व रेबिज दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 28 सितंबर

(B) 27 सितंबर

(C) 25 सितंबर

(D) 24 सितंबर

Correct Answer : A

   

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें