यूएसएफडीए (The United States Food and Drug Administration) ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए किस थेरेपी को मंजूरी दे दी है?
(A) फेलोविल
(B) कोरोनिल
(C) रेमडेसिविर थेरेपी
(D) कोविड थेरेपी
उत्तराखंड राज्य सरकार ने किस योजना का उद्घाटन किया है?
(A) एकीकृत कृषि ग्राम योजना
(B) किसान क्रेडिट योजना
(C) जवान क्रेडिट योजना
(D) कृषि योजना
एशिया में प्रभाव रखने वाले 10 सबसे शक्तिशाली देशों में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) 9th
(B) 8th
(C) 4th
(D) 6th
सीजीडब्ल्यूए ने पानी की बर्बादी और बेवजह इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कितना दंड निर्धारित किया है?
(A) 01 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल
(B) 03 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल
(C) 02 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल
(D) 04 लाख रूपए जुर्माना एवं 05 साल तक जेल
आईपीएल इतिहास में पहली बार कौन सी टीम 10 विकेट से हारी है?
(A) राजस्थान रॉयल्स
(B) मुंबई इंडियंस
(C) चेन्नई सुपरकिंग्स
(D) पंजाब किंग्स
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने किस देश को ग्रे लिस्ट में बरक़रार रखा है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) अफगानिस्तान
(D) रूस
किस भारतीय कंपनी ने 5G RAN उत्पाद विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ भागीदारी की है?
(A) फेसबूक
(B) पेटिम
(C) जियो
(D) फोन पे
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें