Get Started

GK Current Affairs Questions 2021 - April 09

5 years ago 3.5K द्रश्य
Q :  

विनोबा सेवा प्रतिष्ठान के सहयोग से आयुष मंत्रालय द्वारा 'आयुर्वेद पर्व' कहाँ आयोजित किया गया था?

(A) ओडिशा

(B) गुजरात

(C) आंध्र प्रदेश

(D) गोवा

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन लेनदेन के प्रसंस्करण की समयसीमा ____ तक बढ़ा दी है।

(A) 6 महीने

(B) 3 महीने

(C) 9 महीने

(D) 12 महीने

Correct Answer : A

Q :  

राज्य को मूल रूप से उड़ीसा कहा जाता था लेकिन लोकसभा ने इसका नाम बदल कर ओड़िशा करने के लिए मार्च 2011 में ________ के तहत उड़ीसा विधेयक पारित किया।

(A) 109 वां संशोधन

(B) 111 वां संशोधन

(C) 120 वां संशोधन

(D) 113 वां संशोधन

Correct Answer : D

Q :  

विश्व बैंक ने FY22 के लिए भारत के GDP का अनुमान  ___________ पर लगाया है। 

(A) 8.5%

(B) 9%

(C) 10.1%

(D) 14%

Correct Answer : C

Q :  

देश के सबसे मूल्यवान शिक्षा-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप Byju’s ने कितने करोड़ रूपए में आकाश एजुकेशन सर्विसेज़ लिमिटेड का अधिग्रहण किया है?

(A) 1300 करोड़

(B) 4300 करोड़

(C) 7300 करोड़

(D) 9300 करोड़

Correct Answer : C

Q :  

छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम को भारत में होने वाली किस चैम्पियनशिप के नेतृत्व के लिए चुना गया है?

(A) एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप

(B) एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप

(C) एशियाई पहलवानी चैम्पियनशिप

(D) एशियाई हॉकि वचैम्पियनशिप

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय कप्तान विराट कोहली को किस कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

(A) एस बी आई इंश्योरेंस

(B) पी एन बी इंश्योरेंस

(C) डिजिट इंश्योरेंस

(D) यूनाइटेड इंश्योरेंस

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें