सामान्य ज्ञान सभी महत्वपूर्ण विषयों में से एक हैं,लेकिन यह अपना एक अलग महत्व रखता हैं जो अध्ययन के अनुसार निम्न को परिभाषित करता हैं:- विज्ञान का इतिहास, राजनीति, खेल, इतिहास, शास्त्रीय संगीत, कला, साहित्य, सामान्य विज्ञान, भूगोल, पाकशास्त्र, चिकित्सा, खेल, खोज और अन्वेषण, जीव विज्ञान, फिल्म, फैशन, वित्त और लोकप्रिय संगीत। और ये सभी क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रश्न विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत शामिल होते हैं। साथ ही इन प्रश्नों को याद करने के लिये छात्रों को काफी परिश्रम करना पड़ता हैं।
यहां आज हम करंट अफेयर्स से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों (मई 06) से अवगत करवा रहे हैं,जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता के लिए मददगार साबित होंगे । इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों केलिएयह भी जरुरी हैं की वे परीक्षा सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए उसमे कवरकियेगए प्रत्येक टॉपिक को समझकर अभ्यास करें।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
Q : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस निम्नलिखित में से किस दिन विश्व स्तर पर मनाया जाता है?
(A) 1 मई
(B) 2 मई
(C) 3 मई
(D) 4 मई
विप्रो तीसरा सबसे मूल्यवान भारतीय आईटी फर्म बनने के लिए __________ से आगे निकल गया।
(A) टीसीएस
(B) एचसीएल टेक
(C) टेक महिंद्रा
(D) इन्फोसिस
किस राज्य सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए अगले दो महीने कार्डधारकों को मुफ्त राशन एवं ऑटो टैक्सी चालकों को 5 हजार रूपए की सहायता देने की घोषणा की है?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में करीब 10 करोड़ साल पुराने लम्बी गर्दन वाले विशालकाय डायनासोर की हड्डियों के जीवाश्म मिले हैं, इन्हें क्या कहा जाता है?
(A) अल्बेनिया
(B) जुरासिक
(C) वेस्टर्न
(D) सॉरोपॉड
श्रीलंका के किस क्रिकेटर ने केवल 32 वर्ष की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) थिसारा परेरा
(B) प्रभु जोशी
(C) तन्मय शर्मा
(D) राज शर्मा
विश्व टुना दिवस विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है?
(A) मई का पहला शनिवार
(B) 1 मई
(C) 2 मई
(D) 3 मई
किस भारतीय रसद कंपनी ने ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 'ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ परियोजना शुरू की है?
(A) एजिस लॉजिस्टिक्स
(B) अडानी लॉजिस्टिक्स
(C) कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि
(D) महिंद्रा लॉजिस्टिक्स
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें