Get Started

सामान्य ज्ञान इतिहास प्रश्नोत्तरी

4 years ago 7.4K द्रश्य
Q :  

गौतम बुद्ध का संबंध किस स्थान से नहीं है? 

(A) कुशीनगर

(B) पावपुरी

(C) सारनाथ

(D) बोधगया

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा उपनिषद सबसे पहला है? 

(A) बृहदारण्यक उपनिषद

(B) तैत्तिरीय उपनिषद

(C) छान्दोग्य उपनिषद

(D) मुण्डकोपनिषद

Correct Answer : C

Q :  

गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपना पहला उपदेश दिया था? 

(A) राजगृह

(B) सारनाथ

(C) वैशाली

(D) वल्लभी

Correct Answer : B

Q :  

महावीर स्वामी का जन्म______में हुआ था: 

(A) कुंडग्राम

(B) चंपा

(C) कपिलवस्तु

(D) लुम्बिनी

Correct Answer : A

Q :  

अशोक के शिलालेखों को सफलतापूर्वक पढ़ने वाला पहला व्यक्ति कौन था? 

(A) राखालदास बनर्जी

(B) जेम्स प्रिंसेप

(C) चार्ल्स विल्किंस

(D) दयाराम साहनी

Correct Answer : B

Q :  

संस्कृति और सभ्यता के अध्ययन के लिए टैगोर केंद्र __________ में स्थित है।

(A) पश्चिम बंगाल

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : B
Explanation :
सही उत्तर हिमाचल प्रदेश है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिमला में भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) में संस्कृति और सभ्यता के अध्ययन के लिए टैगोर केंद्र का उद्घाटन किया और पहले रवींद्रनाथ टैगोर मेमोरियल व्याख्यान को भी संबोधित किया।



  

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें