Get Started

जीके प्रश्न 2022 - सामान्य ज्ञान प्रश्न

Last year 3.6K Views
Q :  

पर्वतों की लगातार शृंखला कौन-सी है, जिसकी उत्पत्ति भारत की समुद्री सीमा के लगभग समानान्तर है –

(A) अरावली

(B) सतपुड़ा

(C) पूर्वी घाट

(D) पश्चिमी घाट

Correct Answer : D

Q :  

थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहाँ है?

(A) चीन

(B) यू.एस.ए.

(C) भारत

(D) फ्रांस

Correct Answer : C

Q :  

क्वार्ट्‌ज का रासायनिक नाम क्या है?

(A) कैल्शियम ऑक्साइड

(B) कैल्शियम फॉस्फेट

(C) सोडियम फॉस्फेट

(D) सोडियम सिलिकेट

Correct Answer : D

Q :  

अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं?

(A) हाइड्रोजन

(B) कार्बन-मोनो ऑक्साइड

(C) कार्बन डाई-ऑक्साइड

(D) मार्श गैस

Correct Answer : C

Q :  

क्यूरी किसकी यूनिट है?

(A) रेडियोधर्मिता

(B) गामा किरणों की ऊर्जा

(C) गामा किरणों की तीव्रता

(D) कार्य फलन

Correct Answer : A

Q :  

ट्‌यूब लाईट के साथ प्रयुक्त ‘चोक’ मूलत: क्या है?

(A) प्रेरक

(B) संधारक

(C) परिणामित्र

(D) प्रतिरोधक

Correct Answer : A

Q :  

गुणसूत्रों की आकृति विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन किससे किया जा सकता है ______

(A) अंतरावस्था

(B) पूर्वोवस्था

(C) मध्यावस्था

(D) जाइगोटीन

Correct Answer : C

Q :  

जड़ आवरण किससे उत्पन्न होता है?

(A) डर्मेटोजन

(B) केलिप्ट्रोजन

(C) प्रोटोडर्म

(D) हिस्टोजन

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा रेडियोधर्मी तत्व है ?

(A) कोबाल्ट

(B) यूरेनियम

(C) ऑर्गन

(D) क्रोमियम

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस पाचन-अंग में, अम्ल होता है?

(A) आमाशय

(B) छोटी आँत

(C) एपेन्डिक्स

(D) कोलन

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today