Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (बी. एड. परीक्षा)

3 years ago 39.8K द्रश्य
Q :  

शिक्षक छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?

(A) छात्र के माता-पिता को पूछकर

(B) छात्रों की जाँच कर

(C) छत्रों को पूछकर

(D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके

Correct Answer : B

Q :  

समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?

(A) कठोर दंड

(B) शिक्षक द्वारा सदाचरण

(C) नैतिक शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

वर्गखंड में शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?

(A) छात्रों की जिज्ञासावृत्ति

(B) उचित पर्यावरण

(C) पारंगत शिक्षक

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

प्रायः किस अवस्था में बच्चे विद्यालय में समायोजन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं ?

(A) विद्यालय पूर्व अवधि में

(B) बचपन में

(C) पूर्व सामाजिक विकास की अवधि में

(D) मध्य बाल्यावस्था में

Correct Answer : A

Q :  

स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है ?

(A) शिक्षक

(B) प्रिंसिपल

(C) प्रबंधक

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : B

Q :  

स्कूल में से ड्रोपिंग आउट होना मतलब ?

(A) स्कूल हमेशा के लिए छोड़ना

(B) स्कूल में अनियमित आना

(C) वर्ग में से टूअंट खेलना

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें