किस राज्य सरकार ने 15 अगस्त,2019 को 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन राजस्व भुगतान प्रणाली शुरू की है
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार
पांचवीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्री की बैठक _____ में आयोजित
(A) चीन
(B) हांगकांग
(C) ब्राजील
(D) रूस
झोभमण्डल की मोटाई बढ जाती है
(A) गर्मी में
(B) जाड़े में
(C) बसंत में
(D) यह कभी नहीं बदलता
सागरीय जल में विद्यमान साधारण नमक की मात्रा है-
(A) 3.5%
(B) 10%
(C) 5%
(D) 12.8%
समुद्री जल में नमक की सांद्रता (इसकी लवणता) लगभग 35 भाग प्रति हजार है; दूसरे शब्दों में, समुद्री जल के भार का लगभग 3.5% उसमें घुले हुए लवणों से आता है।
स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहली बार विभाजन कब हुआ?
(A) 1969
(B) 1956
(C) 1971
(D) 1973
निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है?
(A) आय कर
(B) संपति कर
(C) उपहार कर
(D) विक्रय कर
किसके नेतृत्व में 1776 ई. में अमेरिका को स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई?
(A) अब्राहम लिंकन
(B) जॉर्ज डब्लयू बुश
(C) जॉर्ज वाशिंगटन
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात ‘जोग‘ किस राज्य में अवस्थित है?
(A) उत्तर-प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें