Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

4 years ago 6.3K द्रश्य
Q :  

किसने पंचायती राज को ” आधुनिक लोकतंत्र की पाठशाला ” कहा है ?

(A) गांधी जी

(B) अम्बेडकर

(C) जवाहर नेहरू

(D) तिलक

Correct Answer : C
Explanation :

1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।

2. पंचायती राज को ” आधुनिक लोकतंत्र की पाठशाला ” की संज्ञा पं. जवाहर नेहरू ने दी है। 


Q :  

‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?

(A) इटली

(B) भारत

(C) सिंगापुर

(D) जापान

Correct Answer : C

Q :  

किसने कहा था कि ”हिन्दू और मुसलमान” भारत की दो आँखें हैं?

(A) मिर्जा गुलाम हैदर

(B) सर सैदय अहमद खाँ

(C) रशिद अहमद

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?

(A) यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?

(B) ईरान में फ्रांसीसी साम्राज्यवाद रोकने के लिए

(C) तिब्बत में रूस का षडयन्त्र विफल करने के लिए

(D) नेपाल पर प्रभुत्व जमाने के लिए

Correct Answer : C

Q :  

भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?

(A) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935

(B) काउनिसल एक्ट, 1909

(C) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919

(D) इणिडयन काउनिसल एक्ट, 1892

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसने ‘ऋषि आन्दोलन’ चलाया था?

(A) शेख़ नुरुद्दीन

(B) बिठोवा

(C) रामानन्द

(D) चैतन्य महाप्रभु

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें