Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

2 years ago 359.0K द्रश्य

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


Q.1 निम्न में से कौन सा राज्य सभी ओर से भूमिबद्ध (landlocked) है?  

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) छत्तीसगढ़

Ans .  D

Q.2 निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का पैरामीटर नहीं है?

(A) शिशु मृत्यु दर

(B) सामाजिक असमानता

(C) प्रति व्यक्ति आय

(D) प्रतिशत व्यय

Ans .  B

Q.3 बॉयल के नियम का पालन किस स्थिति में अच्छी तरह से होता है?

(A) निम्न ताप और उच्च दाब में

(B) निम्न ताप और निम्न दाब में

(C) उच्च ताप और निम्न दाब में

(D) उच्च ताप और उच्च दाब में

Ans .  C

Q.4 ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?

(A) सुनीता रानी

(B) करनम मल्लेश्वरी

(C) शाइनी अग्रवाल

(D) डी. कुंजुरानी

Ans .  B

Q.5 हिन्दी के किस साहित्यकार ने अपना उपनाम `सितारे हिन्द` रखा था?

(A) राजा लक्ष्मण सिंह

(B) राजा शिवप्रसाद

(C) इंशाअल्ला खां

(D) सदासुख लाल

Ans .  B

Q.6 निम्नलिखित में से कौनसा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?

(A) सज्जनगढ़

(B) लीलागढ़

(C) कुंभलगढ़

(D) तारागढ़

Ans .  C

Q.7 भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है-

(A) अरावली

(B) विंध्य

(C) सतपुड़ा

(D) हिमालय

Ans .  A

Q.8 'पृथ्वीराज विजय' का लेखक है?

(A) चंदबरदाई

(B) पृथ्वीराज चौहान

(C) जयानक

(D) नयनचंद्र सूरि

Ans .  C

Q.9 इनमें से `पेट्रोलियम` में किसकी बहुतायत होती?  

(A) मीथेन

(B) ईथेन

(C) ब्यूटेन

(D) प्रोपेन

Ans .  C

Q.10 कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?

(A) तमिलनाडु

(B) आन्ध्रप्रदेश

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल

Ans .  C

If you have any problem or doubt regarding GK Quiz in Hindi with Answers for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for General Knowledge Questions in Hindi, Visit next page

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें