Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजनीति पर जीके क्विज प्रश्न

3 years ago 40.9K Views

जीके क्विज प्रश्न


Q.9 उपराष्ट्रपति के पद का कार्यकाल इस प्रकार है?

a. 6 years

b. 4 years

c. 7 years

d. 5 years

Ans .   D

Q.10 उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है?

a. राज्यसभा

b. लोकसभा

c. योजना आयोग

d. राष्ट्रीय विकास परिषद

Ans .   A

Q.11 प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति में निम्नलिखित में से कौन सा लेख है?

(a) अनुच्छेद 76

(b) अनुच्छेद 74

(c) अनुच्छेद 75

(d) अनुच्छेद 72

Ans .   C

Q.12 प्रधानमंत्री की नियुक्ति निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?

(a) भारत के अटॉर्नी जनरल

(b) राष्ट्रपति

(c) उपाध्यक्ष

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश

Ans .   B

Q.13 निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के मंत्रिपरिषद के सभी निर्णयों को अनुच्छेद 78 के तहत बताएगा?

(a) गृह मंत्री

(b) प्रधान मंत्री

(c) अटॉर्नी जनरल

(d) वित्त मंत्री

Ans .   B

Q.14 प्रधान मंत्री सहित कुल मंत्रियों की संख्या अधिक नहीं होगी-

(a) लोक सभा के 20% सदस्य

(b) लोक सभा के 10% सदस्य

(c) लोक सभा के 25% सदस्य

(d) लोक सभा के 15% सदस्य

Ans .   D

Q.15 वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी है?

(a) 25 जज

(b) 31 जज

(c) 20 जज

(d) 30 जज

Ans .   B

Q.16 निम्नलिखित में से कौन मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है?

(a) प्रधान मंत्री

(b) उपाध्यक्ष

(c) गृह मंत्री

(d) राष्ट्रपति

Ans .   D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today