Get Started

इतिहास जीके प्रश्न एसएससी परीक्षा हेतु

Last year 2.4K द्रश्य
Q :  

’सभा और समिति प्रजापति की दो पुत्रियाँ थीं’, का उल्लेख किस वेद में मिलता है?

(A) ऋग्वेद

(B) यजुर्वेद

(C) सामवेद

(D) अथर्ववेद

Correct Answer : D

Q :  

ब्राह्मण ग्रंथों में सर्वाधिक प्राचीन कौन-सा है?

(A) ऐतरेय ब्राह्मण

(B) शतपथ ब्राह्मण

(C) गोपथ ब्राह्मण

(D) पंचविंश ब्राह्मण

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन-सी स्मृति प्राचीनतम है?

(A) मनुस्मृति

(B) याज्ञवल्क्य स्मृति

(C) नारद स्मृति

(D) पाराशर स्मृति

Correct Answer : A

Q :  

हर्षवर्धन प्रत्येक पाँच वर्ष के बाद कहाँ पर सम्मेलन आयोजित करता था?

(A) कन्नौज

(B) वैशाली

(C) प्रयाग

(D) थानेश्वर

Correct Answer : C

Q :  

कदम्ब राज्य के संस्थापक ‘मयूरदर्शन’ ने किसे अपनी राजधानी बनाया था?

(A) बंगाल

(B) कन्नौज

(C) वैजयंती या बनवासी

(D) इनमें में से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय इतिहास में सुरकोटदा किस लिए प्रसिद्ध है?

(A) परिपक्व हड़प्पा संस्कृति के लिए

(B) घोड़े की हड्डियों के अवशेष के लिए

(C) युगल शवाधान के लिए

(D) उपर्युक्त सभी के लिए

Correct Answer : B

Q :  

भारत में कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से मिला है?

(A) हड़प्पा

(B) मेहरगढ़

(C) कालीबंगा

(D) बुर्ज़होम

Correct Answer : B

Q :  

अमरकोश में कुल कितने प्रकार की भूमि का वर्णन मिलता है?

(A) 16

(B) 12

(C) 15

(D) 14

Correct Answer : B

Q :  

मोहन जोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत निम्न में से कौन-सी है?

(A) अन्नागार

(B) स्नानागार

(C) ईटों से बना सभा भवन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय मज़दूरों के असंतोष की अभिव्यक्ति सर्वप्रथम कहाँ के मज़दूरों की हड़ताल के रूप में देखने को मिलती है?

(A) नागपुर

(B) कलकत्ता

(C) अहमदाबाद

(D) बम्बई

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें