प्रत्येक वर्ष बैंक कर्मचारी बनने की उम्मीद में लाखों छात्र बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(IBPS) में प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए अप्लाई करते हैं, और अपने सुनहरे भविष्य को देखते हुए हर उम्मीदवार इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में IBPS PO एग्जाम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करके दूसरों से आगे आना चाहता है।
IBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) परीक्षा, बैंकिंग क्षेत्र में एक बहुत प्रसिद्ध और दिलचस्प परीक्षा है। यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या IBPS PO परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो यहाँ इस ब्लॉग में, मैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए IBPS PO प्रश्न साझा कर रहा हूँ। यह लेख आपको IBPS PO परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के बारे में जानकारी देगा। ये प्रश्न आपको इस परीक्षा में अपना स्कोर बढ़ाने में मदद करते हैं। तो चलो अभ्यास करें -
Q : नीचे दी गयी संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा? 5 9 36 208 1398 ?
(A) 11342
(B) 11472
(C) 11274
(D) 11674
(E) 11562
हजरतगंज की एक दुकान पर 20 % छूट पर एक कैलकुलेटर उपलब्ध है तथा समान कैलकुलेटर 15 % छूट पर भूतनाथ बाजार पर उपलब्ध है । मिस्टर अग्रवाल के पास हजरतगंज से खरीदने के पर्याप्त धन ₹ 800 हैं । यदि मिस्टर अग्रवाल भूतनाथ बाजार से खरीदना चाहें तो उनके पास कितने धन की कमी पडेगी ?
(A) Rs. 70
(B) Rs. 50
(C) Rs. 100
(D) Rs. 60
(E) डेटा अपर्याप्त है
तीन पात्रों में क्रमश: 0.25, 0.5 और 0.75 के रूप में एल्कोहल की सांद्रता वाला एल्कोहल का विलयन भरा हआ है । पहले के 4 लीटर, दूसरे के 6 लीटर और तीसरे के 8 लीटर द्रव को एक-साथ मिलाया गया । परिणामी मिश्रण में एल्कोहल और पानी का अनुपात ज्ञात करें ?
(A) 1: 2
(B) 1: 3
(C) 1: 1
(D) 5: 9
(E) 5: 4
किसी विशेष इलाके में गिद्धों की आबादी का अनुपात एक निश्चित ब्याज दर ( सालाना चक्रवृद्धि ) से घटता है । यदि गिद्धों की वर्तमान संख्या 29160 है तथा दूसरे तथा तीसरे वर्ष के लिए जनसंख्या में कमी का अनुपात 10 : 9 था । 3 वर्ष पहले गिद्धों की संख्या क्या थी ?
(A) 30000
(B) 35000
(C) 40000
(D) 50000
एक व्यक्ति ने 28000 रु 8 % प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर और 26000 रूपए सालाना 10 % की दर से मिश्रित चक्रवृद्धि ब्याज पर लगाया । 3 वर्षों के अंत में दो निवेशों से अर्जित ब्याज में क्या अंतर है ?
(A) Rs 3310
(B) Rs 2418
(C) Rs 1886
(D) Rs 1284
(E) Rs 960
एक लड़के की ओर इशारा करते हुए बीना ने कहा “वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है" तो उस लड़के का बीना से सम्बन्ध बताइये ?
(A) अंकल
(B) भाई
(C) कजन
(D) विवरण पर्याप्त नहीं है ।
रीता की ओर इशारा करते हुए सुशांत ने कहा कि मैं इसकी माता के पुत्र का इकलौता पुत्र हूँ । रीता का सुशांत से सम्बन्ध बताओ ।
(A) आंट
(B) नीस
(C) माँ
(D) कजन
(E) विवरण पर्याप्त नहीं है ।
एक पंक्ति में 13 व्यक्ति बैठे हैं । पंक्ति के प्रारंभ से A सांतवे स्थान पर है और G तथा A के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं । A और L के बीच व्यक्ति , G तथा 0 के बीच व्यक्ति के समान है तो , Q का स्थान शुरूआत से क्या है ?
(A) चौथा
(B) आठवां
(C) छठवां
(D) नौवा
(E) निर्धारित नहीं किया जा सकता ।
एक व्यक्ति खरीदारी के लिए बाजार जाता है और वह अपने घर से 12 किमी. पूर्व में चलता है और बिन्दू M पर पहुंच जाता है। बिन्दू M से वह बांयी ओर मुड़ता है और 4 किमी.चलता है फिर वह दांये मुड़ता है और 6 किमी.चलता है फिर वह अपने दांयी मुड़ता है और 7 किमी. चलता है और फिर वह अपने दांयी ओर मुड़ते हुए बिन्दू N पर पहूंच जाता है। यदि यह दिया है कि बिन्दू M बिन्दू N के उत्तर में हो तो M तथा N के बीच की दूरी क्या है?
(A) 7 किमी
(B) 6 किमी
(C) 5 किमी
(D) 4 किमी
(E) 3 किमी
निर्देश: इन प्रत्येक प्रश्न में ज्ञात कीजिए कि कौन - सी अक्षर श्रृंखला दिये गये नियम का पालन करती है ।
समीपवर्ती अक्षर तथा प्रथम अक्षर में दो अक्षरों को हटाया गया है ?
(A) MPSVYBE
(B) QSVYZCF
(C) SVZCGJN
(D) ZCGKMPR
Get the Examsbook Prep App Today