हाल ही में किस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) देना बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा
फोर्ब्स 2020 की सर्वाधिक शक्तिशाली 100 महिलाओं की सूची में किन भारतीय महिलाओं को जगह प्राप्त हुई है?
(A) निर्मला सीतारमण (41), नडार मल्होत्रा (55) एवं मजूमदार शॉ (68)
(B) सुनीता यादव
(C) पूजा अगरवाल
(D) दिशा भाटिया
उस पहले भारतीय रेसर का नाम बताइए, जिसने हाल ही में 2020 सखीर ग्रैंड प्रिक्स में फॉर्मूला 2 की रेस जीती है।
(A) जहान दरुवाला
(B) आदित्य पटेल
(C) करुण चंद्रोक
(D) अरमान अब्राहिम
निम्नलिखित में से किसने तीसरा रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार जीता है?
(A) अमिताव घोष
(B) राज कमल झा
(C) निर्मला गोविंदराजन
(D) रंजीत होसकोटे
किस राज्य सरकार ने MeraCovid Kendra App लॉन्च किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक
भारत के निम्न में से किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) पंजाब
(D) झारखंड
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(A) निखिल चोपड़ा
(B) अजय जडेजा
(C) विनोद कांबली
(D) अतुल वासन
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें