Get Started

महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 जुलाई 29

4 years ago 2.4K द्रश्य
Q :  

विश्व हेपेटाइटिस दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?

(A) 28 जुलाई

(B) 25 जुलाई

(C) 30 जुलाई

(D) 23 जुलाई

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, 27 जुलाई 2020 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 82nd

(B) 76th

(C) 69th

(D) 95th

Correct Answer : A

Q :  

किस भारतीय मूल की नर्स को हाल ही में, सिंगापुर में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है?

(A) विशाखा पटेल

(B) अंकिता चौधरी

(C) कला नारायणसामी

(D) जानकी खतरवाल

Correct Answer : C

Q :  

किस देश के राष्ट्रपति ने कोरोना से लड़ने के लिए दवाओं के दाम कम करने की घोषणा की है?

(A) ब्राज़ील

(B) इंग्लैंड

(C) अमेरिका

(D) भारत

Correct Answer : C

Q :  

किस राज्य को हाल ही में, ‘Khelo India’ यूथ गेम्स-2021 की मेजबानी मिली है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) उत्तराखंड

(D) मध्यप्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

देशभर में 26 जुलाई को किस दिवस के रूप में मनाया गया है?

(A) उरी विजय दिवस

(B) कारगिल विजय दिवस

(C) एल ओ सी विजय दिवस

(D) कश्मीर विजय दिवस

Correct Answer : B

Q :  

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने अयोध्या के सौन्दर्यीकरण के लिए कितने रूपए सहायता राशि के रूप में दिए हैं?

(A) 50 करोड़

(B) 45 करोड़

(C) 52 करोड़

(D) 55 करोड़

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें