Get Started

महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - सितंबर 21

3 years ago 3.3K Views
Q :  

किस देश में हाल ही में, दुनिया का पहला Happiness Museum खुला है?

(A) जापान

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) ब्राजील

(D) डेनमार्क

Correct Answer : D

Q :  

किस भारतीय को हाल ही में, ‘एशिया गेम चेंजर अवार्ड 2020’ के लिए चुना गया है?

(A) मुकुल चक्रवर्ती

(B) आलोक राणा

(C) संदीप महाजन

(D) विकास खन्ना

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, जारी विश्व बैंक की ‘मानव पूंजी सूचकांक 2020’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 108th

(B) 112th

(C) 116th

(D) 124th

Correct Answer : C

Q :  

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या है?

(A) मोहन प्रकाश

(B) जस्टिस रूथ बदर गिंस्बर्ग

(C) प्रकाश शर्मा

(D) देवेश माथुर

Correct Answer : B

Q :  

रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धसमाना को किसका नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?

(A) नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ)

(B) स्टेट टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ)

(C) डिस्ट्रिक्ट टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ)

(D) इंटरनेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ)

Correct Answer : A

Q :  

कोरोना वायरस के कारण किस चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया है?

(A) क्रिकेट क्लब वर्ल्ड चैंपियनशिप

(B) हॉकी क्लब वर्ल्ड चैंपियनशिप

(C) फुटबाल क्लब वर्ल्ड चैंपियनशिप

(D) वॉलीबाल क्लब वर्ल्ड चैंपियनशिप

Correct Answer : D

Q :  

अमेरिका ने देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए किन ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है?

(A) वीचैट व टिकटॉक

(B) पबजी

(C) लाइक

(D) स्नेप चेट

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today