ऑस्कर अवार्ड विजेता किस अभिनेता का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) क्रिस्टोफर प्लमर
(B) अख्तर अली
(C) सायरा मेशी
(D) पूजा अगरवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस अवसर भाषण देंगे?
(A) आसाम हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर
(B) पंजाब हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर
(C) गुजरात हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर
(D) राजस्थान हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर
दुनिया में पहली बार पेरिस की एक अदालत ने जलवायु खतरों से निपटने के लिए समुचित प्रयास न करने पर फ्रांस सरकार पर कितने यूरो का प्रतीकात्मक जुर्माना लगाया है?
(A) 1 यूरो
(B) 2 यूरो
(C) 3 यूरो
(D) 4 यूरो
उत्तर प्रदेश सरकार में कब से सभी स्कूलों को नियमित रूप से खोलने का निर्देश दे दिया है?
(A) 13 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 02 मार्च से (कक्षा 1 से 5)
(B) 15 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 03 मार्च से (कक्षा 1 से 5)
(C) 10 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 01 मार्च से (कक्षा 1 से 5)
(D) 18 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 04 मार्च से (कक्षा 1 से 5)
आईपीएल नीलामी 2021 के लिए कितने क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है?
(A) 1097 (814 भारतीय, 283 विदेशी खिलाड़ी)
(B) 1020
(C) 3020
(D) 2585
हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला ‘एम्प्युटी क्लीनिक’ खुला है?
(A) भोपाल
(B) हैदराबाद
(C) जलगाँव
(D) चंडीगढ़
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें