Get Started

महत्वपूर्ण इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न

Last year 2.7K द्रश्य
Q :  

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?

(A) हर्ष

(B) धर्मपाल

(C) विजयसेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?

(A) बुंदेला राजपूत

(B) सिंधिया

(C) चंदेल राजपूत

(D) होल्कर

Correct Answer : C

Q :  

दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

(A) इंदौर

(B) पारसनाथ पर्वत

(C) आबू

(D) आबू पर्वत

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ?

(A) चोल

(B) चेर

(C) कदम्ब

(D) पाण्ड्य

Correct Answer : C

Q :  

भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ?

(A) कुषाण

(B) शक

(C) इण्डो-बैक्ट्रियन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) कुलगुमलै

(B) पावापुरी

(C) लुम्बिनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?

(A) कुशीनगर

(B) बोधगया

(C) वैशाली

(D) सारनाथ

Correct Answer : D

Q :  

गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?

(A) सारनाथ

(B) कपिलवस्तु

(C) वैशाली

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?

(A) परिषद्

(B) मणिग्राम

(C) अष्टदिग्गज

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

नाभिवर्ष किस देश का ऐतिहासिक नाम है:-

(A) भारत

(B) म्यांमार

(C) चीन

(D) मिस्र

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें