Get Started

महत्तवपूर्ण भारतीय संविधान जीके प्रश्नोत्तरी

4 years ago 8.4K द्रश्य
Q :  

8 सितंबर 2016 को संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2016 द्वारा संसद द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियमित किया गया था।

(A) 101st

(B) 105th

(C) 103rd

(D) 107th

Correct Answer : A
Explanation :

1. वर्ष 2016 का 101वाँ संविधान संशोधन राजकोषीय दृष्टिकोण से वर्ष 1951 में प्रथम वित्तीय आयोग के गठन के बाद से अब तक का सबसे दूरगामी परिवर्तन है जो अप्रत्यक्ष कराधान के मामले में केंद्र और राज्यों को समवर्ती शक्तियाँ प्रदान करता है।

2. इस संशोधन ने 1 जुलाई 2017 से भारत में एक राष्ट्रीय वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया।

3. GST अप्रत्यक्ष करों की समवर्ती प्रणाली पर आधारित है, जहाँ प्रत्येक लेनदेन पर केंद्रीय और राज्य GST अधिरोपित होता है।


Q :  

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

(A) राष्ट्रपति अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को देता है।

(B) राष्ट्रपति अपना इस्तीफा उप-राष्ट्रपति को देता है।

(C) राष्ट्रपति अपना इस्तीफा लोक सभा के अध्यक्ष को देता है।

(D) राष्ट्रपति अपना इस्तीफा भारत के मुख्य न्यायाधीश को देता है।

Correct Answer : B

Q :  

असेंबली की विचार-विमर्श को निर्देशित करने के लिए उद्देश्य संकल्प किसके द्वारा लाया गया था?

(A) जवाहरलाल नेहरु

(B) किरण देसाई

(C) के नटवर सिंह

(D) के. एम. मुंशी

Correct Answer : A

Q :  

राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल______ वर्ष होता है।

(A) 8

(B) 6

(C) 4

(D) 2

Correct Answer : B

Q :  

किसी दोषी व्यक्ति की सजा को माफ करने या निलंबित करने या हटाने की शक्ति किसके पास है -

(A) राष्ट्रपति

(B) उप - राष्ट्रपति

(C) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

(D) रक्षा मंत्री

Correct Answer : A

Q :  

राज्यसभा के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(A) 18 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 35 वर्ष

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें