Get Started

Important Maths Questions for SSC CGL Exam

3 years ago 221.3K द्रश्य
Q :  

r सेमी त्रिज्या के अर्धवृत्त में बने सबसे बड़े त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : B

Q :  

14 सेमी वाले वृत्त के अंदर एक षटभुज बनाया गया है। जिसकी तीन भुजाँए एकांतर 22 सेमी की है जबकि तीन शेष भुजाएँ बराबर हैं तब उनकी लम्बाई होगी?

(A) 14 सेमी

(B) 8 सेमी

(C) 26 सेमी

(D) 4 सेमी

Correct Answer : D

Q :  

दो वर्गों के परिमाप 24 सेमी. और 32 सेमी. है इन वर्गों के क्षेत्रफलों के योग के बराबर क्षेत्रफल वाले एक तीसरे वर्ग का परिमाप है । 

(A) 32

(B) 48

(C) 45

(D) 40

Correct Answer : D

Q :  

कोई वायुयान पृथ्वी की सतह से 3 किमी. ऊपर क्षैतिज उड़ रहा है । पृथ्वी से किसी बिन्दु से यह देखने में आता है कि वह 60 ° के कोण पर आंतरित होता है । 15 सेकण्ड बाद उसका उन्नयन कोण 30° परिवर्तित हो जाता है । वायुयान की चाल बताइए । (यह मानते हुए कि √3 = 1.732 )

(A) 235.93 मी./से.

(B) 236.25 मी./से.

(C) 230.63 मी./से.

(D) 230.93 मी./से.

Correct Answer : D

Q :  

जमीनी तल पर खड़ी चट्टान के पाद से 129 मीटर पर खड़ी चट्टान के शीर्ष का उन्नयन कोण 30 ° है, तो उस चट्टान की ऊँचाई कितनी है ? 

(A) 43√3 metre

(B) 47 √3 metre

(C) 50 √3 metre

(D) 45 √3 metre

Correct Answer : A

 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें