Get Started

Important Maths Questions for SSC CGL Exam

3 years ago 221.2K द्रश्य
Q :  

यदि , है तो x का मान ज्ञात कीजिये।

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : C

Q :  

(A) 9

(B) 0.9

(C) 0.99

(D) 99

Correct Answer : C

Q :  

30 दर्जन अखरोट 14400 रूपये में खरीदे गए और 32 पैकेट अखरोट (प्रत्येक पैकेट में 20 अखरोट) 57600 रूपये में खरीदा गया। यदि अखरोटो को मिलाकर एक पैकेट में पांच के हिसाब से 432 रूपये में बेचा गया, तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?

(A) 10 %

(B) 25 %

(C) 20 %

(D) 15 %

Correct Answer : C

Q :  

A और B ने कुल पुँजी का क्रमश: 1/2 तथा 1/3 भाग निवेशित किया शेष भाग C ने लगाया। यदि वर्ष के अन्त में 9696 रूपये का लाभ हो तो लाभ में से B का भाग ज्ञात करों?

(A) 4848

(B) 3232

(C) 1616

(D) 2424

Correct Answer : B

Q :  

लाला ने अरूण को 5% और भाटिया को 8% प्रति वर्ष के आधार पर कुछ पैसे उधार दिए। वर्ष के अंत में, वह 6% प्रति वर्ष की दर से ब्याज अर्जित करता है, तो उसने अरूण और भाटिया को किस अनुपात में पैसे उधार दिए ? 

(A) 3 : 2

(B) 3 : 1

(C) 2 : 1

(D) 1 : 2

Correct Answer : C

Q :  

एक कैन में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण 7:5 अनुपात में है । जब मिश्रण में से 9 लीटर तरल बहार निकल दिया जाए और कैन को B से भर दिया जाए तो A और B का अनुपात  7:9 हो जाता है |तो प्रारम्भ   में कैन में कितने लीटर A तरल था?

(A) 10

(B) 21

(C) 20

(D) 25

Correct Answer : B

Q :  

एक निश्चित राशि पर 3 वर्ष में ₹ 540 साधारण ब्याज प्राप्त होता है । यदि यही राशि 2 वर्ष में उसी ब्याज दर से ₹ 376.20 चक्रवृद्धि ब्याज अर्जित करती है, तो राशि ज्ञात करें । 

(A) 2100

(B) 2000

(C) 1600

(D) 1800

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें