2001 से 2011 दशक में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर प्रतिशत वाले तीन जिलों का सही अवरोही क्रम है
(A) जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर
(B) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर
(C) जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर
(D) बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर
'थार्नथ्वेट' जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा जैसलमेर की जलवायु को प्रस्तुत करता है?
(A) EA'd
(B) DA'w
(C) CA'w
(D) DB'w
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची - I क्षेत्र सूची - II चोटियाँ
(A) उत्तरी अरावली (i) टॉडगढ़
(B) मध्य अरावली (ii) सतूर
(C) दक्षिण अरावली (iii) दिलवाड़ा
(D) हाड़ौती प्रदेश (iv) रघुनाथगढ़
कोड - A B C D
(A) i iv iii ii
(B) ii i iii iv
(C) iv i iii ii
(D) iv ii iii i
निम्नलिखित में से कौनसी नदियाँ अरब सागरीय नदी तन्त्र का भाग नहीं हैं? नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये-
( A ) बनास नदी
( B ) साबरमती नदी
( C ) पश्चिमी बनास नदी
( D ) कांकणी नदी
( E ) माही नदी
कूट -(A) A , C एवं D
(B) A , B एवं D
(C) B. C एवं E
(D) A एवं D
कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का कौन सा क्षेत्र 'Aw' प्रकार की जलवायु का अनुभव करता है ?
(A) सबसे दक्षिणी क्षेत्र
(B) उत्तर पूर्वी क्षेत्र
(C) पश्चिमी क्षेत्र
(D) सबसे उत्तरी क्षेत्र
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है?
(A) अधिक जुताई
(B) अधिक चराई
(C) अधिक जनसंख्या
(D) जैविक खेती
निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है ?
(A) छाबड़ा
(B) सूरतगढ़
(C) कोटा
(D) कालीसिंध
निम्न मे से राजस्थान राज्य मे कहॉ पर दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है?
(A) कोटा
(B) रावतभाटा
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
टायर ट्यूब उद्योग राजस्थान में कहाँ स्थित हैं?
(A) करोली
(B) कोटपुतली
(C) कांकरोली
(D) केलवा
राजस्थान स्थित विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौनसी है जिसमें स्थित बड़ा द्वीप – बाबा का भागड़ा तथा सबसे छोटा टापू-”प्यारी” के नाम से जाना जाता है ?
(A) जयसमंद झील
(B) नक्की झील
(C) फॉयसागर झील
(D) पुष्कर झील
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें