Get Started

भारतीय कला और सांस्कृतिक जीके प्रश्न और उत्तर

Last year 3.3K द्रश्य
Q :  

सबसे पुराना वेद कौन सा माना जाता है ?

(A) यजुर्वेद

(B) सामवेद

(C) ऋग्वेद

(D) अथर्ववेद

Correct Answer : C

Q :  

निम्नोक्त में से सिक्ख धार्मिक परम्परा का कौन-सा स्थान भारत में नहीं है?

(A) नान्देड

(B) केशगढ़ साहिब

(C) पांउटा साहिब

(D) ननकाना साहिब

Correct Answer : D

Q :  

वह कौन-सा वाद्ययंत्र है जिस पर उस्ताद अमजद अली खां ने निपुणता प्राप्त की है ?

(A) सरोद

(B) वायलिन

(C) सितार

(D) शहनाई

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से मूर्तिकला के क्षेत्र में कौन प्रसिद्ध है?

(A) एंजोलि इला मेनन

(B) प्रदोष दास गुप्ता

(C) अमृता शेरगिल

(D) कुमार गन्धर्व

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन मूर्तिकला के क्षेत्र में सुविख्यात हैं?

(A) मंजीत बाबा

(B) सरोज वैद्यनाथन

(C) राम किंकर

(D) राजा रवि वर्मा

Correct Answer : B

Q :  

किस शास्त्रीय नृत्य की प्रतिपादक पद्मा सुब्रहमण्यम हैं ?

(A) कुचीपुड़ी

(B) ओडिसी

(C) भरत नाट्यम

(D) मणिपुरी

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा लोक-नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित है?

(A) रउफ

(B) झोरा

(C) वीधी

(D) सुइसिनी

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन-सा लोक/जनजातीय नृत्य उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है?

(A) वीधी

(B) थोरा

(C) तमाशा

(D) रउफ

Correct Answer : B

Q :  

नौटंकी निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकनृत्य है?

(A) हरियाणा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Correct Answer : B

Q :  

भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का एक नृत्यनाटक कुचिपुड़ी है?

(A) उड़ीसा

(B) आंध्र प्रदेश

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें