Get Started

Indian Constitution GK Questions in Hindi

4 years ago 17.3K द्रश्य


Indian Constitution GK Questions in Hindi


Q.9 किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है ?

(A) विधान सभा भंग करने की

(B) विधान सभा स्थगित करने की

(C) विधान सभा बुलाने की

(D) विधान सभा का सत्तवसान करने की

Ans .  B


Q.10 निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?

(A) सुनन्दा भण्डारे

(B) इन्दिरा जयसिंह

(C) फतिमा बीवी

(D) लीला सेठ

Ans .  A


Q.11 15 वीं लोक सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) मीरा कुमार

(B) चरणजीत सिंह अटवाल

(C) के. रहमान खान

(D) अरुण जेटली

Ans .  A


Q.12 भारत में वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोक सभा

Ans .  B


Q.13 पुदुचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया ?

(A) 1970

(B) 1977

(C) 1960

(D) 1956

Ans .  D


Q.14 निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोक सभा का अध्यक्ष होता है ?

(A) नियम समिति

(B) लोक लेखा समिति

(C) विशेषाधिकार समिति

(D) प्राक्कलन समिति

Ans .  A


Q.15 राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्यमंत्री

Ans .  A


Q.16 राज्य सभा कब भंग होती है ?

(A) 4 साल बाद

(B) 6 साल बाद

(C) संकटकाल में

(D) कभी नहीं

Ans .  D


यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान GK प्रश्न हिंदी में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास करने के लिए, अगले पेज पर जाएँ।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें