Get Started

Indian Constitution GK Questions in Hindi

4 years ago 17.3K द्रश्य


Indian Constitution GK


Q.33 किन दो प्रकार से नागरिकता प्राप्त होती है ?

(A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत

(B) एकल एवं दोहरी

(C) नागरिक एवं राजनीतिक

(D) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक

Ans .  A


Q.34 कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?

(A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार

(B) मतदान का अधिकार

(C) शिक्षा का अधिकार

(D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार

Ans .  C


Q.35 भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे ?

(A) उपराष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) लोक सभा के अध्यक्ष

Ans .  A


Q.36 संविधान की किस अनुसूची में क्षेत्रीय 22 भाषाएँ सम्मिलित की गई हैं ?

(A) पहली

(B) पाँचवीं

(C) आठवीं

(D) सातवीं

Ans .  C


Q.37 योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) नियोजन मंत्री

(C) मुख्यमंत्री

(D) राष्ट्रपति

Ans .  A


Q.38 'गरीबी हटाओ' नारे के साथ किसका नाम जुड़ा है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) इन्दिरा गांधी

Ans .  D


Q.39 भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष यू. एस. ए. के संविधान के समान है ?

(A) मौलिक अधिकार

(B) कानून का शासन

(C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(D) दृढ संविधान

Ans .  A


Q.40 संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 13 मार्च

(B) 24 मार्च

(C) 24 अक्टूबर

(D) 15 अक्टूबर

Ans .  C


यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान GK प्रश्न हिंदी में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

अपने दोस्तों के साथ लाइक और शेयर करें।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें