आर्थिक विकास का बेहतर माप निम्न में से कौन है ?
(A) एनएनपी
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) जीडीपी
(D) प्राप्य आय
उस विदेशी मुद्रा को क्या कहते हैं जिसमें तीव्र प्रव्रजन की प्रवृति पायी जाती है ?
(A) स्वर्ण मुद्रा
(B) गर्म मुद्रा
(C) दुर्लभ मुद्रा
(D) नर्म मुद्रा
क्रय शक्ति समता सिद्धांत का संबंध किस से है ?
(A) मजदूरी दर
(B) विनिमय दर
(C) ब्याज दर
(D) बैंक दर
किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क इसके____ के संदर्भ में देय होता है ।
(A) उत्पादन, परिवहन तथा बिक्री
(B) उत्पादन
(C) उत्पादन और बिक्री
(D) उत्पादन और परिवहन
अर्थशास्त्र में, ज्ञान, तकनीकी कौशल और शिक्षा आदि को क्या माना जाता है?
(A) मूर्त भौतिक सम्पत्ति
(B) कार्यशील पूँजी
(C) सामाजिक-उपरिव्यय पूँजी
(D) मानव पूँजी
किसी उद्यमी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है ?
(A) विपणन
(B) जोखिम सहना
(C) पर्यवेक्षण
(D) विपणन
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें