Get Started

भारतीय भूगोल जीके प्रश्न एसएससी परीक्षा हेतु

Last year 3.5K द्रश्य
Q :  

भागीरथी और अलकनन्दा नदियों का मिलन स्थल _______  है।

(A) विष्णुप्रयाग

(B) रुद्रप्रयाग

(C) कर्णप्रयाग

(D) देवप्रयाग

Correct Answer : D
Explanation :
देवप्रयाग : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। यह पंच प्रयाग में से एक है और यहाँ अलकनन्दा नदी का भागीरथी नदी से संगम होता है।



Q :  

1 समुद्री मील = ______ किमी।

(A) 1.852

(B) 1.584

(C) 1.634

(D) 1.942

Correct Answer : A

Q :  

'माही सुगंधा' किस फसल की किस्म है?

(A) चावल

(B) कपास

(C) मक्का

(D) गेहूँ

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस में सैडल पीक स्थित है?

(A) उत्तरी अण्डमान

(B) दक्षिणी अण्डमान

(C) मध्य अण्डमान

(D) ग्रेट निकोबार

Correct Answer : A

Q :  

वर्कला बीच भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) मणिपुर

(D) अरूणाचल प्रदेश

Correct Answer : B
Explanation :
वर्कला बीच भारत के केरल राज्य में स्थित है। यह तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) के 51 किमी पश्चिमोत्तर व कोल्लम से 37 किमी दक्षिण-पश्चिम दूर अरब सागर पर स्थित है। वर्कला दक्षिणी केरल में ऐसी एकमात्र जगह है जहां ऊँची चट्टानें सागर से सटे मिलती हैं। इन तृतीयक तलछटी चट्टानों का गठन, केरल के अन्यथा सपाट तटीय इलाके में एक अद्वितीय भूवैज्ञानिक विशेषता है और भूवैज्ञानिकों के बीच यह वर्कला संरचना के रूप में जाना जाता है और एक भूवैज्ञानिक स्मारक जैसा की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा घोषित किया गया है। इन चट्टानों की ढाल पर पानी के कई सोते और स्पा हैं।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी जलसंधि भारत और श्रीलंका को पृथक करती है?

(A) जिब्राल्टर जलसंधि

(B) पाक जलसंधि

(C) बेरिंग जलसंधि

(D) सुन्दा जलसंधि

Correct Answer : B
Explanation :

1. पाक जलसंधि भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।

2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।

3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।


Q :  

भारत में 'करेवा' का सम्बन्ध______है।

(A) केरल

(B) मेघालय

(C) राजस्थान

(D) कश्मीर से

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित नदियों में से किसे प्राचीन साहित्य में ' परुषणी ' कहा गया था?

(A) सतलुज

(B) चेनाब

(C) ब्यास

(D) रावी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा मैगनीज का मुख्य उत्पादक है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) ओडिशा

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौनसी है?

(A) नर्मदा

(B) कृष्णा

(C) गोदावरी

(D) महानदी

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें