Get Started

भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Last year 348.7K द्रश्य
Q :  

गरसोप्पा या जोग जलप्रपात का नया नाम क्या है ? 

(A) सरदार पटेल जलप्रपात

(B) राजीव गांधी जलप्रपात

(C) महात्मा गांधी जलप्रपात

(D) जवाहरलाल नेहरू जलप्रपात

Correct Answer : C

Q :  

इनमें से किस राज्य में सर्दियों के महीनों में सबसे अधिक वर्षा होती है ? 

(A) तमिलनाडु

(B) बिहार

(C) मिज़ोरम

(D) Uttarakhand

Correct Answer : A

Q :  

भारत निम्नलिखित देशों में से किस देश के साथ सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है ? 

(A) नेपाल

(B) चीन

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : D

Q :  

कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) तापी

(B) सरस्वती

(C) इंद्रावती

(D) नर्मदा

Correct Answer : D

Q :  

भारत में सिंचाई का प्रमुख स्रोत कौन सा है?

(A) नहरें

(B) कुएँ और नलकूप

(C) अन्य स्रोत

(D) टैंक

Correct Answer : B

Q :  

पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) मुंबई (V.T)

(B) गुवाहाटी

(C) गोरखपुर

(D) नई दिल्ली

Correct Answer : C

Q :  

ओडिशा के बादमपहाड़ खानों में निम्नलिखित में से कौन सा खनन किया जाता है?

(A) बॉक्साइट

(B) डोलोमाइट

(C) एजुराइट

(D) हेमटाइट

Correct Answer : D

Q :  

बोंडला वन्यजीव अभयारण्य (BWS) किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) त्रिपुरा

(C) गोवा

(D) मणिपुर

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित राज्यों में से सांभर झील कहाँ स्थित है ? 

(A) पश्चिम बंगाल

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) राजस्थान

Correct Answer : D
Explanation :

1. सांभर झील में इसमें चार नदियाँ (रुपनगढ,मेंथा,खारी,खंड़ेला) आकर गिरती हैं। इस झील से बड़े पैमाने पर नमक का उत्पादन किया जाता है।

2. सांभर झील भारत के राजस्थान राज्य में जयपुर नगर के समीप स्थित यह लवण जल की झील है। यह झील समुद्र तल से 1,200 फुट की ऊँचाई पर स्थित है।


Q :  

रेलवे स्टाफ कॉलेज कहाँ स्थित है?

(A) पुणे

(B) दिल्ली

(C) वडोदरा

(D) इलाहाबाद

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें