Get Started

भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर एसएससी परीक्षा हेतु

Last year 2.8K द्रश्य
Q :  

कौन-सी पुस्तक जवाहर लाल नेहरू लिखी गई है ?

(A) डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया

(B) इण्डिया विन्स फ्रीडम

(C) ए पैसेज टू इण्डिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय करांची के करांची अधिवेशन की अध्यक्षता की ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) वल्ल्भ भाई पटेल

(C) एस. सी. बोस

(D) जे. एम. सेनगुप्त

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्ल्भभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई ?

(A) दाड़ी मार्च

(B) बिजौलिया आंदोलन

(C) बारदोली सत्याग्रह

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे ?

(A) अबुल कलाम आजाद

(B) डब्ल्यू सी. बनर्जी

(C) वल्लभ भाई पटेल

(D) दादाभाई नौरोजी

Correct Answer : A
Explanation :
सोनिया गांधी पार्टी की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली अध्यक्ष हैं, जिन्होंने 1998 से 2017 तक और फिर 2019 से 2022 तक (अंतरिम के रूप में) बीस वर्षों तक पद संभाला है। मल्लिकार्जुन खड़गे वर्तमान में राष्ट्रपति हैं।



Q :  

भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?

(A) माउंटबेटन योजना

(B) चेम्सफोर्ड योजना

(C) वेवेल योजना

(D) क्रिप्स योजना

Correct Answer : A
Explanation :
इसे "माउंटबेटन योजना" के नाम से जाना गया। कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनों नेताओं ने इसे स्वीकार कर लिया। माउंटबेटन योजना के अनुसार, देश को हिंदू भारत और मुस्लिम पूर्वी पाकिस्तान, अब बांग्लादेश और पश्चिमी पाकिस्तान में विभाजित किया जाएगा।



Q :  

महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ?

(A) 30 जनवरी 1947

(B) 30 जनवरी 1948

(C) 30 जनवरी 1946

(D) 30 जनवरी 1949

Correct Answer : B
Explanation :
एक स्मारक नई दिल्ली के बिड़ला हाउस (अब गांधी स्मृति) में उस स्थान को चिह्नित करता है, जहां 30 जनवरी 1948 को शाम 5:17 बजे महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी।



Q :  

असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?

(A) लार्ड हेस्टिंग्स

(B) लार्ड इरविन

(C) लार्ड डलहौजी

(D) लार्ड कैनिंग

Correct Answer : B
Explanation :
उस दौरान लॉर्ड इरविन भारत के वायसराय थे।

Q :  

गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ?

(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन

(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

जनरल डायर की हत्या किसने की थी ?

(A) भगत सिंह

(B) नाथूराम गोडसे

(C) चंद्रशेखर आजाद

(D) उधम सिंह

Correct Answer : D

Q :  

महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे ?

(A) मदन मोहन मालवीय

(B) लाला लाजपत राय

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) बाल गंगाधर तिलक

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें