Get Started

भारतीय इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर

Last year 2.4K द्रश्य
Q :  

किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए राज्य अपहरण नीति लागू की गई थी?

(A) सतारा

(B) नागपुर

(C) झांसी

(D) पंजाब

Correct Answer : D

Q :  

1767-69 ई. में ब्रिटिश और हैदर अली के बीच लड़ा जाने वाला पहला मैसूर युद्ध किसके द्वारा समाप्त हुआ?

(A) पाँडिचेरी संधि

(B) मद्रास संधि

(C) मैसूर संधि

(D) एक्स-ला-शैपेल संधि

Correct Answer : B

Q :  

दूसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध में गवर्नर-जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड वेल्सले

(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(C) सर जॉन शोर

(D) वारेन हेस्टिंग्स

Correct Answer : D

Q :  

झाँसी के राज्य को इसके द्वारा भारत में ब्रिटिश शासन का हिस्सा बनाया गया था:

(A) राज्य-अपहरण नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स)

(B) सहायक संधि की नीति

(C) रानी लक्ष्मीबाई के विरुद्ध युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस संधि ने पेशवा बाजी राव द्वितीय के स्वतंत्र अस्तित्व को समाप्त कर दिया?

(A) पुरंदर की संधि

(B) वडगांव का अधिवेशन

(C) बेसिन की संधि

(D) सालबाई की संधि

Correct Answer : C

Q :  

ऋग्वेद का नदी सुक्त किस मंडल में है?

(A) प्रथम मंडल

(B) तृतीय मंडल

(C) षष्ठ मंडल

(D) दशम मंडल

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किसने आर्य समाज की स्थापना की थी?

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) रामकृष्ण परमहंस

(C) दयानंद सरस्वती

(D) राजा राममोहन राय

Correct Answer : C
Explanation :

1. आर्य समाज भारत में एक एकेश्वरवादी हिंदू सुधार आंदोलन है जो वेदों के अचूक अधिकार में विश्वास के आधार पर सिद्धांतों और प्रथाओं को बढ़ावा देता है।

2.  महर्षि दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल, 1875 को समाज की स्थापना की। 

3. आर्य समाज इस मान्यता का पालन करता है कि केवल एक ही ईश्वर है और उसकी मूर्ति पूजा उचित नहीं है। 

4. आर्य समाज अभियोजन को बढ़ावा देने वाला पहला हिंदू संगठन था।


Q :  

निम्नलिखित में से किसकी रचना ‘सत्यार्थ प्रकाश’ है ?

(A) केशवचन्द्र सेन

(B) दयानंद सरस्वती

(C) राजा राममोहन राय

(D) रामकृष्ण परमहंस

Correct Answer : B

Q :  

सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) जयपुर

(B) बैंगलोर

(C) हैदराबाद

(D) कोणार्क

Correct Answer : D

Q :  

अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?

(A) कल्पना चावला

(B) राकेश शर्मा

(C) सुनीता विलियम्स

(D) रवीश मल्होत्रा

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें