Q : अकबर के काल में महाभारत की फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है ?
(A) उत्बी
(B) फैजी
(C) नाजिरी
(D) अबुल फजल
मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) आहार
(B) सरकार
(C) सूबा
(D) दस्तूर
प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है ?
(A) आगरा
(B) जयपुर
(C) झाँसी
(D) ग्वालियर
किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?
(A) दीवान-ए-खास
(B) पंचमहल
(C) जोधाबाई का महल
(D) बुलंद दरवाजा
मुमताज महल का असली नाम था ?
(A) अर्जुमन्द बानो बेगम
(B) रोशन आरा
(C) लाडली बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
लगातार दो पदों के लिए चुने गए एकमात्र राष्ट्रपति का नाम क्या है?
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) राजेंद्र प्रसाद
गांधी - इरविन समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर किया गया था ?
(A) 1932
(B) 1933
(C) 1930
(D) 1931
भारत में स्थापित पहले बैंक का नाम बताएं।
(A) इम्पीरियल बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान
(D) भारतीय रिज़र्व बैंक
स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में किसने कार्य किया था ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) सी.राजगोपालाचारी
(C) के. कामराज
(D) मोरारजी देसाई
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें