Get Started

भारतीय राजनीति और संविधान जीके प्रश्न

2 years ago 8.4K द्रश्य
Q :  

भारतीय संविधान में कितने भाग हैं?

(A) बारह भाग

(B) बाईस भाग

(C) अठारह भाग

(D) पचीस भाग

Correct Answer : D

Q :  

भारत के संविधान का गठन __द्वारा किया गया था।

(A) योजना आयोग

(B) विधान सभा

(C) राष्ट्रपति

(D) कार्यकारी समिति

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान का प्राधिकार स्रोत कौन है ?

(A) उच्चतम न्यायालय

(B) सरकार

(C) भारत के लोग

(D) राष्ट्रपति

Correct Answer : C

Q :  

संविधान सभा का सदस्य कौन नहीं था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(C) सरदार पटेल

(D) जी. वी. मावलंकर

Correct Answer : A

Q :  

भारत की संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(C) बी.आर. अंबेडकर

(D) सरदार पटेल

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान के किस भाग में ‘नगरपालिकाओं के बारे में बताया गया है?

(A) भाग VII

(B) भाग VIII

(C) भाग XI

(D) भाग IXA

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान ने भारत को किस प्रकार वर्णित किया

(A) राज्यों एवं संघ-क्षेत्रों का महासंघ

(B) एक राज्यों का संघ

(C) भारतवर्ष

(D) एक महासंघीय राष्ट्र

Correct Answer : B

Q :  

दुनिया के निम्नलिखित में से किस देश से भारतीय संविधान में “राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत” की संकल्पना को अंगीकार किया गया है?

(A) आयरलैंड

(B) यू.एस.ए.

(C) कनाडा

(D) आस्ट्रेलिया

Correct Answer : A

Q :  

भारत के संविधान का ढाँचा तैयार करने के लिए हमने संघीय व्यवस्था की योजना किस देश से ली थी?

(A) यू एस ए

(B) यू के

(C) कनाडा

(D) स्विट्ज़रलैंड

Correct Answer : C

Q :  

हमारे संविधान में मूल अधिकार कहां के संविधान द्वारा प्रेरित हैं?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) यूनाइटेड किंगडम

(C) स्विट्जरलैण्ड

(D) कनाडा

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें