सीनियर नेशनल बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप किसने जीती?
(A) सौरव कोठारी
(B) गीत सेठी
(C) पंकज आडवाणी
(D) यासीन मर्चेंट
लाल किले में 'भारत पार्वती 2020' का आयोजन कौन सा मंत्रालय कर रहा है?
(A) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(B) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) पर्यटन मंत्रालय
किस वेब सीरीज़ ने 'लाइव प्रदर्शन करने के लिए संगीतकारों की सबसे बड़ी टीम' होने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?
(A) मिर्जापुर
(B) Leila
(C) The Forgotten Army
(D) सेक्रेड गेम्स
निम्नलिखित में से किसने संचार संसाधन इकाई के लिए 'NIRDPR' के साथ करार किया है?
(A) यूनेस्को
(B) आईएमएफ
(C) यूनिसेफ
(D) यूएनडीपी
मरणोपरांत शौर्य चक्र किसे प्राप्त हुआ है?
(A) ज्योति लामा
(B) नरेश कुमार
(C) सोमबीर
(D) करमदेव उरांव
2020 ग्रैमी अवार्ड्स में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बोली जाने वाली शब्द एल्बम से किसे सम्मानित किया गया?
(A) गेल राजा
(B) मिशेल ओबामा
(C) ओपरा विनफ्रे
(D) हिलेरी क्लिंटन
कोबे ब्रायंट, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से जुड़े थे?
(A) आइस हॉकी
(B) बेसबॉल
(C) फुटबॉल
(D) बास्केट बॉल
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें