Get Started

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - नवंबर 17

5 years ago 3.5K द्रश्य
Q :  

भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ नामित किया गया है?

(A) अनमोल त्यागी

(B) राहुल सचदेवा

(C) काश पटेल

(D) मनोज पाठक

Correct Answer : C

Q :  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी दौरे से पहले सभी फॉर्मेट की कप्तानी किसे सौंपने की घोषणा की है?

(A) बाबर आजम

(B) फखर ज़मन

(C) मोहम्मद आमिर

(D) सरफराज अहमद

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में किस देश ने एच1एन2 वायरस (H1N2 Virus) से संक्रमित मानव के पहले मामले की सूचना दी जो स्वाइन फ्लू का एक दुर्लभ लक्षण है?

(A) कनाडा

(B) मेक्सिको

(C) चीन

(D) नेपाल

Correct Answer : A

Q :  

पैनासोनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) तोशियो इयू

(B) कुणियो नाकामुरा

(C) मासायुकी मत्सुशिता

(D) युकी कुसुमी

Correct Answer : D

Q :  

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म महोत्सव 2020 के लिए किस फिल्म ने पुरस्कार जीता?

(A) अनुच्छेद 15

(B) गली बॉय

(C) नटखट

(D) वार

Correct Answer : C

Q :  

कौन सी कंपनी उत्तर-पूर्व में एक नदी पर भारत का सबसे लंबा पुल का निर्माण करेगी?

(A) प्रयास-टेक इंफ्रा इंजीनियर्स

(B) अशोक बिल्डकॉन

(C) लार्सन एंड टुब्रो

(D) सीमा सड़क संगठन

Correct Answer : C

Q :  

 कौन व्यक्ति हाल ही में, रिजर्व बैंक नवोन्मेषण केंद्र (RBIH) के पहले अध्यक्ष बने है?

(A) जमन खरवाल

(B) रमेश लोखंडे

(C) युसूफ अहमद

(D) क्रिस गोपालकृष्णन

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें