आयकर विभाग ने आधार से पैन कार्ड को जोड़ने की समय सीमा को 31 मार्च से बढ़ाकर निम्न में से कब तक कर दिया है?
(A) 01 जुलाई
(B) अगस्त15
(C) 30 जून
(D) 25 जून
'महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर’ का उद्घाटन हाल ही में यूनेस्को के किस विश्व धरोहर स्थल में किया गया है?
(A) साँची
(B) खजुराहो
(C) कोणार्क
(D) हम्पी
भारत में पहली बार भारत-कोरियाई मैत्री पार्क का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया है?
(A) राष्ट्रपति भवन
(B) लाल किला
(C) कनॉट प्लेस
(D) दिल्ली छावनी
निम्नलिखित में से किस बैंक ने HPCL के साथ “UNI - CARBON CARD” लॉन्च किया है?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(C) यूको बैंक
(D) इंडियन बैंक
"नेम्स ऑफ़ द वीमेन" नामक पुस्तक __________ द्वारा लिखी गई है।
(A) रस्किन बॉन्ड
(B) सलमान रुश्दी
(C) विक्रम सेठ
(D) जीत थाइल
केंद्र सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए कितने करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की है?
(A) 15,900 करोड़
(B) 13,900 करोड़
(C) 10,900 करोड़
(D) 12,900 करोड़
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को किस पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है?
(A) 5oth दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
(B) 53rd दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
(C) 51st दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
(D) 52nd दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें